पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी उम्मीदवार अशोक डिंडा को हमले के बाद मिली वाई प्लस सिक्योरिटी मिली

Ashok Dinda of India celebrates the wicket of Kevin Pietersen of England (not pictured) during the 1st Airtel ODI Match between India and England held at the SAURASHTRA CRICKET ASSOCIATION STADIUM, RAJKOT, India on the 11th January 2013..Photo by Ron Gaunt/BCCI/SPORTZPICS ..Use of this image is subject to the terms and conditions as outlined by the BCCI. These terms can be found by following this link:..http://www.sportzpics.co.za/image/I0000SoRagM2cIEc

बंगाल के पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी के उम्मीदवार अशोक डिंडा पर मंगलवार को हुए जानलेवा हमले के बाद बुधवार को उन्हें वाई प्लस सिक्योरिटी मिल गई। अशोक डिंडा को मोयना विधानसभा सीट से बीजेपी ने मैदान में उतारा है। बता दें कि मंगलवार के दिन पूर्वी मिदनापुर के मोयना क्षेत्र में चुनावी प्रचार के दौरान उनकी कार पर लाठी और पत्थरों से हमला किया गया। हमले के बाद चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की। बुधवार को ग्रृह मंत्रालय ने डिंडा को वाई प्लस सिक्योरिटी प्रदान कर दी।

About Post Author

आप चूक गए होंगे