बार-बार होता है सिरदर्द या आते हैं चक्कर तो न करें नज़अंदाज, हो सकती है गंभीर बीमारी

रोज़मर्रा के जीवन में अक्सर लोगों को सिरदर्द या चक्कर की समस्या होती रहती है। ज्यादातर यह समस्या अचानक सो के उठने के बाद या कुछ काम करने के बाद लोगों को दिक्कत होती है। अगर आपके भी सिर में दर्द होता है या आपका शरीर झनझनाने लगता है कुछ काम के बाद तो इसको बिल्कुल भी नज़रअंदाज न करें। यह समस्या गंभीर बीमारियों को दावत दे सकती है। हालांकि ऐसी दिक्कतें डिप्रेशन, माइग्रेन, डीहाईड्रेशन और किसी इंफेक्शन के कारण हो सकती हैं।
ब्रिटेन के नेशनल हेल्थ सर्विस के चिकित्सकों के मुताबिक, अक्सर लोगों को चक्कर आने के साथ-साथ धुंधला दिखाई देने लगता है, या तो हाथ-पैर सुन्न पड़ने लगते हैं तो यह गंभीर बीमारी का संकेत है। इसके लिए आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
वहीं, ऐसे व्यक्तियों को ज्यादातर ब्लड प्रेशर, एनीमिया, ब्रेन ट्यूमर या फिर दवाइयों के साइड इफेक्ट के काऱण सिर दर्द या चक्कर जैसी समस्याएं लोगों को झेलनी पड़ती हैं।

About Post Author