बर्ड फ्लू के डर से लोगों ने खाना छोड़ा चिकन और अंडा, 60 फीसद मांग घटी

एक तरफ देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ एक और आफत ने सभी की नींद उड़ा दी है। अब देश में बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने लगा है। बर्ड फ्लू के हालिया प्रकोप की खबर के बाद देश में चिकन और अंडे की मांग करीब 60 फीसदी घट गई है जिसका असर इनके दाम पर तो पड़ा ही है, पोल्ट्री कारोबार से जुड़ी कंपनियों के शेयर में भी बीते दो दिनों में गिरावट देखने को मिली है। पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से बताया गया है कि पिछले हफ्ते चिकन का रेट 100 रूपये प्रति किलोग्राम था जो अब 60 किलो में बेचा जा रहा है। अभी तक बर्ड फ्लू की कहीं पर कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन लोगों ने डर के कारण चिकन छोड़ना शुरू कर दिया है।

About Post Author