शेयर बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत, 48,000 के नीचे पहुंचा सेंसेक्स

वैश्विक शेयर बाजारों में नरमी के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक जैसी बड़ी कंपनियों में गिरावट के चलते आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से अधिक लुढक गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 112.74 अंक यानी 0.23 प्रतिशत नीचे 48,064.06 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 38.25 अंक यानी 0.27 प्रतिशत गिरकर 14,094.65 अंक पर था। अमेरिकी बाजारों में भारी बिकवाली के चलते घरेलू बाजार में गिरावट दर्ज की जा रही है। एशियाई बाजारों की बात करें, तो हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 25.81 अंकों की गिरावट के साथ 27,447 पर कारोबार कर रहा है। जापान का निक्केई इंडेक्स आठ अंक नीचे 27,250 पर कारोबार कर रहा है। सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई और यह उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था।

About Post Author