बढ़ते कोरोना संक्रमण से टलीं जेईई मेन्स 2021 की परीक्षाएं, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

देश में लगातार बढ़ रही कोरोना महामारी की वजह से शिक्षा व्यवस्था पर खासा असर देखने को मिल रहा है। तेजी से फैल रहे कोरोना संकट के कारण स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान आदि को बंद करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। परीक्षाओं को टालने की कवायत जारी है। इसी बीच जेईई मेन्स 2021 की परीक्षाओं को विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर टाल दिया गया है। रविवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “कोविड-19 संबंधी मौजूदा हालात के मद्देनजर, मैंने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक को जेईई (मेन्स)-अप्रैल सत्र स्थगित करने के सलाह दी है। मैं यह दोहराना चाहता हूं कि हमारे छात्रों की सुरक्षा और उनका अकादमिक करियर बचाना मेरी और शिक्षा मंत्रालय की प्राथमिकता है”।
बता दें, इस बार जेईई मेन्स 2021 की परीक्षाएं अप्रैल माह की 27, 28 व 29 तारीख को होनी थी। जिनको फिलहाल टाल दिया गया है। एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर बताया गया कि परीक्षार्थियों को नई तिथि की जानकारी परीक्षा से न्यूनतम 15 दिन पहले दी जाएगी।

About Post Author