कोरनावायरस: 20 मई तक टलीं यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संकट के बीच यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को 20 मई तक टाल दिया गया है। राज्य के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान यह जानकारी दी थी। उन्होंने कहा, सीएम योगी ने कोरोना महामारी के संकट से बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया है। बता दें, य़ूपी बोर्ड की परीक्षाओं से संबंधित 19 अधिकारियों में से 17 कोरोना संक्रमित हैं। राज्य में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परिक्षाएं 20 मई तक स्थगित करने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है, हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाएं 8 मई से शुरु होनी थी। जिसमें 10वीं की परीक्षाएं 12 दिनों के कार्यदिवस के बाद 25 मई को समाप्त होनी थी जबकि 12वीं की परीक्षाएं 15 दिनों के कार्यदिवस के बाद 28 मई को खत्म होनी थी। लेकिन अब बोर्ड को हालात की समीक्षा के बाद नई समय-सारिणी जारी करने का आदेश दिया गया है।

About Post Author