कोरोना के बढ़ते खतरे को देख एमपी में बोर्ड परीक्षाएं रद्द, जाने अब कब होंगी परीक्षाएं

पिछले कुछ दिनों में कोरोना ने एक बार फिर अपना रूप बदल लिया है। देश में हर दिन कोरोना के मामलों में इज़ाफा हो रहा है। जिससे देश के कई शहरों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया गया है। इसी बीच कोरोना की महामारी से छात्रो को बचाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फिलहाल के लिए रद्द कर दी है। शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार के निर्देश पर विद्यालयों में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 माह के लिए स्थगित कर दी गई है। अब ये बोर्ड परीक्षाएं जून महीने के पहले सप्ताह से आयोजित की जाएंगी। बता दें की कोरोना महामारी को देखते हुए मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करके प्रदेश के सभी पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों में 15 अप्रैल से 13 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषिक कर दिया है।

About Post Author