नए स्ट्रेन को देखते हुए महाराष्ट्र में 31 जनवरी तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, राज्य में पहले से लागू है नाइट कर्फ्यू

देश में नए स्ट्रेन के मरीज मिलने के बाद कई राज्यों ने इसके प्रसार को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। ब्रिटेन से तीन यात्री मुंबई पहुंचे के बाद उद्धव सरकार ने महाराष्ट्र में लॉकडाउन के नियमों को कड़ा कर इनका विस्तार 31 जनवरी तक कर दिया है। सर्कुलर में विशेषकर दस साल से छोटे बच्चों और 60 साल से अधिक के बुजुर्गों को घर पर ही नया साल मनाने की बात कही है। मुंबई में नए साल पर मरीन ड्राइव, गेटवे ऑफ इंडिया, गिरगांव और जुहू में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। वहीं नए साल के पहले दिन भक्त भारी संख्या में धर्मिक स्थलों पर दर्शन करने पहुंचते हैं ऐसे लोगों से सरकार ने कहा है कि इस बार ऐसा करने से बचें। वहीं नाईट कर्फ्यू रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 जे तक जारी रहेगा। सरकार की तरफ से कहा गया है कि नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

About Post Author