दिल्ली पुलिस के 300 जवान कोरोना संक्रमित, 15 अस्पतालों में भर्ती

कोरोना महामारी की लड़ाई में फ्रंटलाइन वर्कर्स की सेवा दे रहे राजधानी दिल्ली के 300 से अधिक जवान कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनमें से कुछ जवान होम क्वारंटाइन हैं जबकि कुछ जवानों को 15 अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। गंभीर स्थिति को देखते हुए पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव ने एसओपी का पालन करने के आदेश दिए हैं। कमिश्नर के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में फ्रंटलाइन वर्कर्स वायरस की चपेट में आए थे। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को एन-95 या थ्री प्लाई सर्जिकल मास्क पहनने को कहा है। दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पर काबू करने के लिए सूबे की सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया है। आपको बतादें कि वीकेंड कर्फ्यू के दौरान सभी ज़रूरी सेवाएं जारी रहेंगी।

About Post Author