फर्जी कॉल सेंटर का हुआ खुलासा, आठ महिलाएं गिरफ्तार

दिल्ली के बिंदापुर पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है। मौके से टेली कॉलर पर काम करने वाली आठ महिलाओं को गिरफ्तार किया है। कॉलसेंटर के संचालक की तलाश की जा रही है। जांच में बताया गया कि, कम ब्याज पर लोन दिलाने के झांसे में लाखों की ठगी की जा रही थी। पुलिस ने मौके से 15 मोबाइल, एक लैपटॉप, 13 नोटबुक बरामद की हैं। एसआई धर्मवीर सिंह पुलिस टीम के साथ इलाके में गश्त करने निकले थे, उसी दौरान एक मुखबिर से सूचना मिली। एसआई ने बताया कि, सेवक पार्क स्थित एक मकान में फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा था। पूछताछ के अनुसार, फाइनेंस कंपनी की आढ़ में फर्जी लोन का झांसा दिया जा रहा था। नोटबुक में मिले सम्पर्क सूत्रों से बात की गई, पीड़ितों ने बताया कि, 4 फीसदी ब्याज की एवज में लोन देने के नाम पर 25 सौ से 24 हजार रुपए लिए गए हैं। सेंटर का संचालक ठगी की रकम का पांच फीसदी हिस्सा कर्मचारियों को देता था।

About Post Author