डी एम आर सी ने दी जानकारी, कर्फ्यू के दौरान 30 मिनट लेट हो सकती है मेट्रो

महामारी के खतरे को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगने का निर्णय लिया गया है। आज रात से वीकेंड कर्फ्यू लागू होने जा रहा है लेकिन कर्फ्यू के दौरान मेट्रो सेवा चलती रहेगी, हालांकि दिल्ली मेट्रो की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि मेट्रो 15 मिनट के अंतराल में चलेगी और ब्लू लाइन के नोएडा-वैशाली तथा ग्रीन लाइन के इंद्रलोक-कीर्तिनगर सेक्शन में 30 मिनट तक की देरी हो सकती है। बता दें कि कर्फ्यू के दौरान मेट्रो में आम नागरिकों को यात्रा की अनुमति नहीं है, सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग ही यात्रा कर सकेंगे।
दिल्ली सरकार ने शुक्रवार शाम 8 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक दिल्ली में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की हुई है। अगले आदेश तक शहर के शॉपिंग मॉल्‍स, जिम और स्‍पा सेंटर को बंद करने का निर्णय लिया गया है। केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शादियों को कर्फ्यू पास मिलेंगे और जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को भी कर्फ्यू पास दिए जाएंगे। साप्ताहिक मार्केट एक जोन में एक ही लगेगा साथ ही रेस्टोरेंट में खाने की अनुमति नहीं होगी पर होम डिलिवरी हो सकती है।

About Post Author