दिल्ली की आजादपुर मंडी में लोगों ने कोरोना नियमों की उड़ाई धज्जियां, पुलिस भी नहीं कर पाई काबू

दिल्ली के आजादपुर स्थित एशिया की सबसे बड़ी मंडी में सोमवार को सुबह लोगों की काफी भीड़ दिखी जहां न तो लोगों ने मास्क पहना था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा था ।
जब वहां के लोगों से यह पूछा गया कि उन्होंने मास्क क्यों नहीं पहना है तब कुछ लोगों ने यह जवाब दिया कि मास्क पहन कर थक गए हैं। कुछ लोगों ने यह उल्टा सवाल किया कि कहां है कोरोना। जहां चुनाव हो रहे हैं वहां कोरोना नहीं है। कुछ लोगों ने यह तक कहा कि आजादपुर मंडी में अब तक कोई भी कोरोना से नहीं मरा है तो हम मास्क क्यों पहने?
सिविल पुलिस द्वारा लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने की सलाह दी गई लेकिन किसी का मास्क गले पर है तो किसी का कान पर। मुंह ढक कर मास्क पहने लोग बहुत ही कम नजर आए। मंडी में केवल 20 प्रतिशत लोगों ने मास्क सही ढंग से पहना था।

About Post Author