क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम, श्रीलंका पहले ही दोनों मुकाबले हार चुकी है

भारत और श्रीलंका के बीच एकदिवसीय सीरीज आखरी मुकाबला आज कोलंबों के आर प्रेमदास स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम ने श्रीलंका को सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों में हराकर सीरीज को पहले ही अपने नाम कर लिया है। शिखर धवन की अगुवाई वाली युवा भारतीय टीम ने इस सीरीज में बेहद शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है और श्रीलंका को पहले मुकाबले में 7 विकेट से और दूसरे मुकाबले में 3 विकेट से हराया था। इसलिए भारतीय टीम सीरीज के आखरी मुकाबले क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी।
इस मुकाबले के लिए कुछ इस प्रकार हो सकती है दोनों टीमों की अनुमानित प्लेइंग इलेवन
भारत
पृथ्वी शॉ/देवदत्त पडिक्कल, शिखर धवन (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), मनीष पांडे/नीतीश राणा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव/वरून चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल
श्रीलंका
अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्ष्मण संदाकन/दिमुथ करूणारत्ने, कसुन रजिथा/इसुरू उड़ाना।

About Post Author