टोक्यो ओलंपिक में कई भारतीय खिलाडियों ने जगाई पदक की आस

टोक्यो ओलंपिक के सातवें दिन भारतीय खिलाडियों ने शानदार शुरूआत करते हुए भारत के लिए पदक जीतने के लिए आस बढ़ा दी है। भारत की बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स के अंतिम 16वें मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए डेनमार्क की खिलाड़ी मिया ब्लिचफेल्ट को 2-0 मात देकर अंतिम आठ में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। सिंधु ने मिया को पहले गेम में 21-15 और दूसरे गेम में 21-13 से हराकर मुकाबले को अपने नाम किया। बता दें की सिंधु अगला मुकाबला यामागुची से होगा। पीवी सिंधु के अलावा तीरंदाजी में अतनु दास, बॉक्सिंग में सतीश कुमार और 25 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में मनु भाकर ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए पदक की आस जगाई है। तीरंदाजी प्रतियोगिता में अतनु दास ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अंतिम आठ में पहुंच गए हैं। बॉक्सिंग प्रतियोगिता के 91 किलोग्राम भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में सतीश कुमार ने जगह बना ली है साथ ही 25 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में मनु भाकर ने क्वालीफायर मैच में 5वां स्थान हासिल किया है। अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा की क्या इन खिलाडियों में से कोई खिलाडी भारत को टोक्यो ओलंपिक 2020 का पहला स्वर्ण पदक दिलापाएगा।

About Post Author

आप चूक गए होंगे