केरल में बढ़ रहा कोरोना का कहर

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,941 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देश में रोजाना 40 हजार से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे थे। जिसके चलते सक्रिय मामले व संक्रमण दर दोनों में बढ़ोतरी हुई है। वहीं, केरल में लगातार कोरोना से बिगड़ते हालात को लेकर केंद्र की चिंता बढ़ती जा रही है। रोजाना दर्ज किए जा रहे आंकड़ों में 40 प्रतिशत मामले केरल से ही हैं। इसके अलावा पिछले 24 वही घंटों में हुई मौतों की बात करें तो सोमवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, कुल 380 लोगों की संक्रमण से मौत हुई थी जबकि मंगलवार को मौतों यह का आंकड़ा गिरकर 350 ही रह गया है। केरल में बीते दिन 132 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई थी।

About Post Author