कुछ नियमों के साथ जल्द शुरू होगी एक्वा मेट्रो सेवा

राजतिलक शर्मा

एक्वा लाइन मेट्रो सेवा एक बार फिर से शुरू होने के लिए तैयार है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो के यात्रियों को कुछ गाइडलाइन के साथ शुरू किया जाएगा। मेट्रो में यात्रा करने वाले लोगों को मास्क पहना जरूरी होगा। वहीं हर किसी को अपने फोन में आयोग्य सेतु एप भी डाउनलोड करना अनिवार्य होगा। मेट्रो अधिकारियों का कहा कि मेट्रो पर सवारी करने वाले व्यक्ति के शरीर का तापमान भी 37.7 डिग्री सेल्सियस से अधिक नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि यात्रियों को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के साथ ही मेट्रो स्टेशन में और ट्रेन में पहुंचने पर हाथों को सेनेटाइज करना होगा। साथ ही कहा कि भीड़ बढने की स्थिति में स्टेशन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि नोएडा मेट्रो रेल निगम (एनएमआरसी) लॉकडाउन समाप्त होने के बाद अपनी एक्वा लाइन सेवाओं को शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है और केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। संचालन के संबंध में एनएमआरसी ने कहा कि शुरुआत में कुछ दिन के लिए रविवार से शनिवार तक पूरे सप्ताह 15 मिनट के समय अंतराल में ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

About Post Author