आईआईएमटी और एमएसएमई की 5 दिवसीय ऑनलाइन ideathon प्रतियोगिता

राजतिलक शर्मा

आईआईएमटी ग्रुप हमेशा से देश के साथ मजबूती के साथ खड़ा रहा है, फिर चाहे देश की परिस्थितियां खराब ही क्यों न हो। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए कॉलेज का इनोवेशन सेल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और एमएसएमई इन्क्यूबेशन सेंटर मिलकर 5 दिवस का ऑनलाइन ideathon प्रोग्राम आयोजित करा रहा है। इस प्रोग्राम को 1 जून से 5 जून 2020 तक किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य है कि अच्छे आडियाज के माध्यम से कोविड-19 महामारी से लड़ने में देश की मदद करना। इसमें किसी भी उम्र का व्यक्ति भाग ले सकता है चाहे वह किसी भी देश का भी हो। इसमें प्रतिभागी टेक्निकल और नॉन टेक्निकल किसी भी क्षेत्र का हो भाग ले सकता है। प्रतियोगिता में पहले तीन विजेताओं को 20 हजार रूपये तक का इनाम दिया जाएगा, वहीं सबसे बैस्ट आईडिया को 15 लाख रूपये से नवाजा जाएगा। खास बात यह है कि सभी प्रतिभागियों के लिए कुछ न कुछ इनाम रखा गया है। https://iimtic.com/kavach2020/ अपना आईडिया जमा कर सकता है I iimt इस प्रतियोगिता में सभी गुरुओं को भी मेंटर बनने का मौका दे रहा हैI आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल ने कहा है कि इस प्रतियोगिता को पूर्ण रूप से मुफ्त रखा गया है, जिससे गरीब प्रतिभागी भी देश की मदद कर सके

About Post Author

आप चूक गए होंगे