यूट्यूबर मनीष कश्यप गिरफ्तारी का मुद्दा गरमाया हाइवे जाम, नीतीश के खिलाफ नारेबाज़ी

यूट्यूबर मनीष कश्यप

यूट्यूबर मनीष कश्यप

दीपक झा। मनीष कश्यप के गिरफ्तारी का तुल पकड़ते जा रहा है। कुछ समाज सेवी और और राष्टीय जन जन पार्टी के तरफ से आज बिहार बंद का ऐलान किया गया था। बिहार के इन शहरों में बंद का असर दिखा पटना, शेखपुरा, वैशाली, बेतिया, जहानाबाद और नालंदा समेत कई शहरों में मनीष के समर्थक सड़कों पर उतरे और सड़कों को जाम किया। कई जगहों पर आंदोलनकारी और पुलिस आमने – सामने दिखे।

पुलीस ने कई लोगो को हिरासत में लिया

तमिलनाडु में बिहार मजदूरों की कथित तौर पर हत्या करने का वीडियो शेयर करने के मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुस्किले बढ़ती ही जा रहीं है। गिरफ्तारी के बाद ईओयू ने मनीष की सात दिनों की रिमांड मांगी थी मगर कोर्ट ने एक दिन की रिमांड ही मंजूर की। बुधवार को 24 घंटे की रिमांड पर मनीष से लंबी पूछताछ हुई। आपको बता दें तो पुलिस के सामने आंदोलनकारियों ने 3 बड़ी मांग रखी राष्ट्रीय प्रवक्ता के अनुसार पहली मांग है कि जिस मामले में मनीष कश्यप को गिरफ्तार किया गया है,

1. उसकी निष्पक्ष जांच हो।

2. बड़े मीडिया संस्थानों की तरह ही यूट्यूबर्स के प्रति सरकार अपना नजरिया बदले।

3. दूसरे राज्यों में रहने वाले बिहारियों की सुरक्षा और समस्याओं के निदान के लिए एक आयोग बनाया जाए।

About Post Author