राहुल गांधी पर आज होगी सुनवाई मोदी सरनेम को लेकर हुआ था मुकदमा

राहुल गांधी

राहुल गांधी

लवी फंसवाल।आज सूरत कोर्ट राहुल गांधी पर फैसला सुनाएगी। इसके लिए राहुल गांधी आज सूरत कोर्ट में पहुंचेंगे। मोदी सरनेम को लेकर हुई गलत बयानबाजी में आज राहुल गांधी की सुनवाई होगी। सूरत कोर्ट ने पिछले हफ्ते 23 तारीख को फैसला सुनाए जाने के निर्देश दिए थे। राहुल गांधी सीधे एयरपोर्ट से उतरकर कोर्ट पहुंचेंगे। वहीं उनके सहयोग के लिए बहुत से अध्यक्ष भी पहुंचेंगे। आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले एक जनसभा रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर विवादित बयान दिए थे। राहुल गांधी ने टिप्पणी की थी कि क्यों सभी चोरों का उपनाम मोदी होता है। उन्होंने कहा था, ‘सभी चोरों का सर ने मोदी ही होता है’ राहुल ने मोदी के सरनेम की तुलना चोर नाम से की थी। जिसके कारण बीजेपी नेताओं में आक्रोश छा गया था। इसके चलते बीजेपी के विधायक और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री रहे पुर्वेश मोदी ने सूरत कोर्ट में  राहुल गाँधी के खिलाफ याचिका दायर की थी। चार साल से चलते आ रहे इस केस की सुनवाई आज सूरत कोर्ट में होने जा रही है। जिसके चलते राहुल गांधी को सूरत कॉर्ट में पहुंचना है। मानहानि पर हुए इस मुकदमे में फैसला आने पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और अध्यक्ष भी वहां पहुंचेंगे। जो  सुनवाई के समय राहुल गांधी के साथ रहेंगे। आज सूरत में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे। 2019 लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विवादित बयान बाजी की थी। जिसका फैसला आज सुनाया जाएगा। जिसके चलते आज  सूरत में एयरपोर्ट से लेकर कोर्ट तक पुलिस की कड़ी पाबंदी रहेगी।

About Post Author

आप चूक गए होंगे