Rajtilak Sharma (ग्रेटर नोएडा) यूपी के मेरठ में पुलिस को उस समय अपनी जान के लाले पड़ गए जब वह एक बदमाश को जानलेवा हमले में गिरफ्तार करने के लिए पहुंची। शनिवार को सराय लालसाद के राशिद को पकड़ने के लिए देहली गेट पुलिस अपने दलबल के साथ जैसे वहां पहुंची तो आरोपी ने जमकर हंगामा कर दिया। इसी के साथ ही उसने एक पुलिस वाले की गिरेबान पकड़ कर उस पर तमंचा तान दिया। आरोपी की इस हरकत के बाद आस-पास के पुलिस थानों से और जवानों को बुलाया गया। हंगामे के दौरान आरोपी राशिद ने खुद को भी तमंचे से उड़ाने की धमकी भी दी। इस दौरान बदमाश ने अपने साथी को छोड़ने की भी मांग की साथ ही हंगामे के समय राशिद ने कई हवाई फायर भी किए।

किसी तरह से पुलिस ने बदमाश को हिरासत में लिया।यह सब हाईवोलटेड ड्रामा काफी लोगों के सामने हुए। हंगामे के बीच उसने पुलिस पर अवैध वसूली का भी आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि राशिद के पास तमंचा कहां से आया। इस को लेकर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि बदमाश राशिद के पास से पुलिस को दो तमंचे मिले हैं। यह अवैध हथियार उसके पास कहां से आए पुलिस इसकी जांच कर रही है। आपोपी ने पुलिस पूछताछ में कई लोगों ने नाम बताएं है। इन लोगों को पुलिस जल्द ही हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी।   

About Post Author