यूपी में बदलेगा मौसम, बढ़ेगी गर्मी, आंधी आने कि संभावना

Sparsh Thapliyal/Suma Goswami

(ग्रेटर नोएडा)मंगलवार और बुधवार को यूपी में फिर से मौसम बदलने की संभावना बताई जा रही है। यूपी में तापमान तेजी से बढ़ेगा, हालांकि दो दिन बाद गर्मी से राहत मिल जाएगी । कई जगह तापमान 40 डिग्री से ऊपर जाने की संभावना है।

प्रदेश में अगले दो दिन तक गर्मी के कारण पारा चढेगा साथ ही धूल भरी आंधी चलने की आशंका है।
सोमवार के दिन प्रयागराज में तापमान 41.5 डिग्री दर्ज हुआ। कुछ इलाके जैसे बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर को छोड़कर सारे इलाके में रात के समय 20 डिग्री से अधिक रहेगा। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, मंगलवार को 25 से 35 किमी की रफ्तार से तेज हवा चलने के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को धूल भरी तेज हवा,बारिश और बिजली गिरने की संभावना हैं जिससे किसानों की खेती पर नुकसान हो सकता है। इस बार प्रदेश में 17 फीसदी और लखनऊ में 2023 में 619.3 मिमी बरसात हुई थी हालांकि सामान्य औसत 746.2 मिमी था । रिकॉर्ड के अनुसार लखनऊ में भी बरसात के ऑसत 683 की तुलना मे 633 मिमी है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे