श्रीनगर के झेलम नदी में नाव डूबने से चार की मौत

Nandini Gusain

(ग्रेटर नोएडा) मंगलवार को श्रीनगर के झेलम नदी में नाव पलटने से हुआ बड़ा हादसा हो गया । बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना सुबह के समय गंडाबाल-बटवाडा इलाके में हुआ। गंडाबाल से बटवाडा की ओर रवाना हुई नाव में 12 से अधिक लोग सवार थे। जिसमे कुछ स्कूल के बच्चे और मजदूर थे। हादसे के दौरान वहां मौजूद पुलिस के एक दस्ते ने तुरंत बचाव का काम शुरु कर दिया और नाव में सवार सात लोगों को पास के एसएमएचएस अस्पताल मे भर्ती कराया गया। श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ मुजफ्फर जरगर ने बताया कि लाए गए 7 लोगों में से 4 की मौत हो गई है और 3 का इलाज चल रहा है।

जम्मू-कश्मीर में बारिश-बर्फबारी का दौर

इस समय जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी का दौर चल रहा है जिसके कारण झेलम सहित अन्य नदीयो के पानी का स्तर बढ़ा हुआ है। पुंछ व रजौरी जिलों को कश्मीर से सीधा जोड़ने वाली मुगल रोड पर बर्फ़बारी के चलते ट्रैफिक रोक दिया। वहीं दूसरी ओर हंदवाड़ा में बारिश के कारण शहर में जलभराव हो गया। मौसम विभाग की माने तो ऊपरी इलाको में बर्फ और निचले इलाको में बारिश के हालात बने रहेंगे। 20 अप्रैल का अलर्ट जारी होते हुए मौसम बदलने की संभावना है जिसके चलते स्थानीय लोगो के लिए समस्या बढ सकती है।

About Post Author