महात्मा गांधी के कहने पर वीर सावरकर ने अंग्रेजों को अपनी दया याचिका दी थीः राजनाथ सिंह

देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वीर सावरकर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा सावरकर महानायक थे, हैं और रहेंगे। उन्हें विचारधारा के चश्मे से देखने वालों को माफ नहीं किया जा सकता। वे हिंदुत्व को मानते थे, लेकिन वह हिंदूवादी नहीं थे। राष्ट्रवादी थे। यह बातें उन्होंने उदय माहुरकर और चिरायु पंडित की लिखी किताब ‘वीर सावरकर- द मैन हू कैन्ड प्रिवेंटेड पार्टिशन’ के विमोचन के मौके पर कही। उन्होंने आगे कहा कि सावरकर ने महात्मा गांधी के कहने पर अंग्रेजों को दया याचिका दी थी। एक खास वर्ग सावरकर के बारे में झूठ फैला रहा है। कि विचारधारा के चश्मे से देखकर वीर सावरकर के योगदान की उपेक्षा करना और उन्हें अपमानित करना क्षमा योग्य और न्यायसंगत नहीं है। इसी के साथ रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि वीर सावरकर की हिन्दुत्व को लेकर एक सोच थी जो कि हिंदुस्तान की भौगोलिक स्थिति और संस्कृति से जुड़ी थी।

About Post Author