नोटों के नटवरलाल पीयूष की हकीकत का खुला राज, भूलभुलैया में छिपा धन हुआ उजागर

पीयूष

पीयूष

  जीएसटी विजिलेंस के निशाने पर आने से अवैध पूंजी का भंडाफोड़ हो गया है। कन्नौज में पीयूष का तहखाना हैरत में डालने वाला है, आठ दरबाजों से तिलिस्मी मकान की रहस्यमई बनावट ने बिजिलेंस के अफसरों को आश्चर्य में डाल दिया। फिलहाल अधिकारियों के प्रयास से मकान के बेसमेंट, सीक्रेट चैंबर और तहखानों तक के राज उजागर हुए है। उल्लेखनीय है, जीएसटी टीम को छापेमारी के पहले कारोबारी पीयूष जैन के आवास पर इतना खजाना हाथ लगेगा, गुमान नहीं था। कन्नौज स्थित छिपट्टी मोहल्ला में नोटों के नटरवरलाल यानी कुबार साहब के तहखाने में छापेमारी की गई। एक के बाद एक बड़े राज सामने आए, टीम ने लगातार सर्च ऑपरेशन को जारी रखा। तहखाने में भरा सोना, चांदी और करोड़ों की नगदी, तो दूसरी तरफ भूलभुलैया वाला तिलिस्मी तहखाना अफसरो को भटका रहा था। उसके पुश्तैनी मकान के अंदर का रहस्यमयी भुगोल की खबर ने सभी को चौंकाया। बल्कि बाहर से आठ दरवाजे वाले मकान को अंदर से जुड़ा न होने की बात भी सामने आई। यही वजह रही कि रिहाईशी इलाके से गोदाम और दफ्तर के हिस्से में जाने के लिए टीम को बार-बार बाहर की गलियां नापनी पड़ीं। इसके अलावा जीएसटी और आयकर विभाग के अफसरों मे मास्टर प्लान बनाकर खजाने का असली सुराक पता किया। इस दौरान पीयूष के दोनों पुत्रों के कब्जे में कर उनसे पथ तय करवाया। उनके बेटे प्रत्यूष औऱ प्रियांशु जैन ने सच्चाई के कुछ हद तक समीप कर दिया। जांच का दायरा बढ़ते-बढ़ते राज सामने आने लगे और अंदर दबा खजाना भी हाथ आने लगा। खजाने की सूरत में 19 करोड़ रुपए नगद, ईंट और बिस्किट की शक्ल में 23 किलो सोना हाथ लगा। इसके अलावा कमरे के नीचे बेसमेंट में छिपाकर रखा गया 600 लीटर चंदन का कीमती तेल भी बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार कारोबारी इन मकानों को गोदामों के लिए अधिकांश इस्तेमाल कर रहा था। छापेमारी के दरमयान तालों को कटर की सहायता से कटवाया गया। अफसरों का कहना है कि गोदाम में अलग-अलग गुच्छों में करीब 500 चाबियां मिली है। वहीं, स्पष्ट करते हुए अफसरों ने कहा कि छापेमारी के दौरान 19 करोड़ की नगद राशि, जिनमें 500 औऱ 200 के नोट संलिप्त है, 23 किलो सोना औऱ 22 किलो ईंट लमेत 100 ग्राम की 10 बिस्किट शामिल है। इसके साथ 600 लीटर चंदन का तेल भी बरामद किया गया है।  गौरतलब है, पहले दिन 23 दिसंबर  को जीएसटी टीम ने ताला लगा होने की वजह से मकान सील करने के बाद वापसी कर ली थी। अगले दिन कारोबारी के बेटो लेकर आवास पर पहुंची थी। उसके बाद शाम के सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया गया। तीसरे दिन वेसमेंट समेत अंदर के तहखानों में सोना बरामद किया गया।

About Post Author