डीजल और पेट्रोल की ताजा अपडेट, जानिए क्या रही कीमत

पेट्रोल

पेट्रोल

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 औऱ डीजल की 86.67 तय की गई है। वहीं, झारखंड सरकार ने इसी बीच बड़ा ऐलान कर दिया है। बीते दिन 25 रुपए प्रति लीटर की कमी करने की ऐलान कर दिया है।  दरअसल यह फैसला हेमंत सोरेन सरकार ने बुधवार को अपनी सरकार के 2 साल पूरे होने पर एक बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने पेट्रोल के दामों में भारी कटौती करते हुए कहा है कि 26 जनवरी से राज्य में बीपीएल कार्ड धारकों को 25 रुपये तक सस्ता पेट्रोल मिलेगा। सीएम सोरेन ने कहा कि पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों की वजह गरीबों पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है, बीपीएल कार्ड धारकों को इसका लाभ प्रदान करने का सरकार द्वारा कदम उठाया जा रहा है। गौरतलब है कि झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन लगातार सरकार से राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरें घटाने की मांग कर रहा था। एसोसिएशन के मुताबिक, वैट को 22 प्रतिशत से घटाकर 17 फीसदी किया जाना चाहिए।  एसोसिएशन पदाधिकारियों का कहना है कि झारखंड के पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा में डीजल की कीमत कम है। केंद्र सरकार ने बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को घटा दिया था।  झारखंड की राजधानी रांची में एक लीटर पेट्रोल 98.52 रुपये की दर से बिक रहा है। वहीं डीजल की कीमत 91.56 रुपये प्रति लीटर है।   गौरतलब है, ईंधन के उत्पादन और आयात पर केंद्र सरकार लगातार नए प्लान को डेवलप करने का प्रयास कर रही है।  इसके अलावा भारत कच्चे तेल की कीमतों में कमी लाने के लिए अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के साथ तालमेल बैठाकर अपने रणनीतिक तेल भंडार से तेल की निकासी की योजना पर काम कर रहा है। बता दें कि मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.41 औऱ डीजल की कीमत 86.67 रहा है। चैन्नई में पेट्रोल कीमत 101.40 औऱ डीजल की कीमत 91.43 रही। वहीं, लखनऊ में 95.28 पेट्रोल और डीजल 86.80 निर्धारित किया गया। मालूम है, ईंधन आयात में कीमतों की घोषणा सुबह करीब 6 बजे के आस-पास हो जाती है। एक्साइज ड्यूटि

About Post Author