ईंधन की ताजा अपडेट, जानिए किस में राज्य कितनी कीमत

कीमत

कीमत

तकनीकि साधनों का भोजन डीजल औऱ पेट्रोल है। खनिज उत्पाद में दिन प्रतिदिन उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। आज की अपडेट क्या है? इस पर एक रिपोर्ट के माध्यम से प्रत्येक राज्य औऱ शहर के बारे में जानते है। आज सुबह ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं जिसके मुताबिक ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं। राजधानी दिल्ली  में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 70-75 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है। ब्रेंट क्रूड 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 74.27 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। नायमैक्स क्रूड में भी 71 डॉलर के पार रेट चले गए हैं और ये करीब 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 71.47 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। आज की रेट लिस्ट मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 औऱ डीजल की कीमत 86.67 रहा। जबकि मुंबई में 109.98 औऱ डीजल 94.14, कोलकाता पेट्रोल 104.67 औऱ डीजल 89.79 तय किया गया है। चेन्नई में कीमत कोलकाता से समांतर रही। एनसीआर में आने वाले शहर नोएडा में पेट्रोल की कीमत 95.48 औऱ डीजल की 86.99 रही। गाजियाबाद में पेट्रोल 95.29 रुपये प्रति लीटर, डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल के दाम 95.90 रुपये प्रति लीटर पर हैं और डीजल के रेट 87.11 रुपये प्रति लीटर पर हैं। राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 95.27 और डीजल 86.79 निर्धारित रही। चंडीगढ़ में पेट्रोल की कीमत 94.23 और डीजल की कीमत 80.90 रही। पटना में पेट्रोल की कीमत 106.59 औऱ डीजल की कीमत 91.73 प्रतिलीटर रही। इसी कड़ी में पिंक सिटी जयपुर में 107.15 और डीजल की कीमत 90.78 है। आप भी अपने शहर की कीमतों को जानने के लिए 9224992249 पर एसएमएस या मिस्डकाल करें। एचपीसीएल के उपभोक्ता 9222201122 पर एसएमएस करें। वहीं, बीपीएल के उपभोक्ता 9223112222 पर मिस्ड या एसएमएस कर सकते है।

About Post Author