नोएडा के राजकीय नारी निकेतन में 4 महिलाओं की संदिग्ध मौत से मची हड़कंप

राजकीय नारी निकेतन

राजकीय नारी निकेतन

उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा में राजकीय नारी निकेतन में पिछले 14 दिनों में 4 महिलाओं की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है. ये नारी निकेतन यहां के सेक्टर 34 में बना हुआ हैं, जिसमें बेसहारा महिलाओं को रखा जाता है. इतने कम दिनों में अचानक 4 महिलाओं की मौत से प्रशासन के भी हाथ-पैर फूले हुए हैं. नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. नोएडा के नारी निकेतन में हुई इन मौतों से नारी निकेतन की सुरक्षा और कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. कई लोग महिलाओं के रख रखाव और उनके खान-पान पर को लेकर भी संशय जाहिर कर रहे हैं जिसके बाद नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने इन तमाम बातों पर विराम लगाने की कोशिश की है और इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.  इस नारी निकेतन में अब भी 122 महिलाएं रह रही हैं. 

नारी निकेतन में हुई महिलाओं की मौतों की जांच का मामला जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी को सौंपा गया है. एबीपी गंगा से बात करते हुए अतुल कुमार ने कहा कि यहां पर अक्सर बीमार और अनाथ महिलाओं को रखा जाता है. इनमें कई डिप्रेशन की शिकार महिलाएं भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन इस मामले से जुड़े सही तथ्यों को तलाशने की कोशिश में जुटा है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगर कोई लापरवाही सामने आई तो उससे सम्बंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी. राजकीय नारी निकेतन

About Post Author