पेट्रोल-डीजल

पूजा चौधरी: आज पेट्रोल- डीजल के नए रेट जारी
पेट्रोल- डीजल की कीमतों में 21 दिनों से कोई बदलाव नहीं किया गया हैं तो आज सरकार ने नए रेट जारी किया हैं।
सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने बुधवार सुबह पेट्रोल- डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं, डीलर्स को कहना हैं कि ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के दाम घटने के बावजूद कंपनियॉ अब कीमतों में कटौती नहीं कर रही हैं इस वजह से राजधानी दिल्ली साहित देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम ऊचे बने हुए हैं।
सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार सुबह पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए ,ग्लोबल मार्केट में कोई कटौती नहीं की हैं हालांकि , आज लगातार 21 वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं।
तेल कंपनियों ने आखिरी बार 6 अप्रैल के पेट्रोल-डीजल के दाम बढाए थे, देश के चारों महानगरों समेंत सभी प्रमुख शहरों में तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं, राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रूपये और मुंबई में 120.51 रूपये लीटर बिक रहा हैं डीलर्सका कहने हैं कि ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल 98 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुँच गया हैं, लेकिन कंपनियों कीमतों में कटौती नहीं कर रही
चारों महानगरों में पेट्रोल –डीजल के दाम
दिल्ली पेट्रोल105.41 रूपये और डीजल 96.67 रूपये प्रति लीटर –मुंबई पेट्रोल 120.51 रूपये और डीजल 104.77 रूपये प्रति लीटर – चेन्नई पेट्रोल 110.85 रूपये और डीजल 100.94 रूपये प्रति लीटर – कोलकाता पेट्रोल 115.12 रूपये और डीजल 99.83 रूपये प्रति लीटर ।
इन शहरों में भी नए भाव जारी
नोएडा में पेट्रोल 105.47 रूपये और डीजल 97.03 रूपये प्रति लीटर हो गया हैं- लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रूपये और डीजल 96.83 रूपये प्रति लीटर हो गया हैं- पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 91.45 रूपये डीजल 85.83 रूपये प्रति लीटर हो गया हैं- पटना में पेट्रोल 116.23रूपये और डीजल 101.06 रूपये प्रति लीटर हो गया हैं ।

About Post Author