देश के कई राज्यों में पेट्रोल 100 के पार, डीजल भी पेट्रोल की राह पर

पेट्रोल और डीजल में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए। आज पेट्रोल प्रति लीटर 35 पैसे महंगा हो गया जबकि, डीजल में भी 28 पैसे का इजाफा देखा गया। दिल्ली में आज पेट्रोल 98.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.18 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 104.90 रुपये पर पहुंच गया है। डीजल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। कोलकाता में पेट्रोल 95.80 और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।

चेन्नई में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बाद क्रमशः 99.80 और 93.72 रुपये प्रति लीटर है। देश के अन्य शहरों की बात करें तो आज पटना में पेट्रोल 100.81 रुपये और डीजल 94.52 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल 95.57 रुपये और डीजल 89.59 रुपये प्रति लीटर है। मालूम हो कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोज सुबह छह बजे बदलाव होता है। कई राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, तमिलनाडु और लद्दाख के बाद अब बिहार के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

About Post Author