अनुराग दुबे। रन मशीन के नाम से जाने-जाने वाले विराट कोहली लगभग हर एक मैच में एक नई रिकॉर्ड बनाते हैं। भारत और श्रीलंका के बीच तीन दिवसीय वनडे श्रृंखला खेली जा रही है। भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार शतक लगाया। कोहली ने गुवाहाटी में मंगलवार (10 जनवरी) को अपने वनडे करियर का 45वां शतक लगाया। विराट ने इस दौरान सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली और एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कोहली का घरेलू मैदान पर नवंबर 2019 के बाद यह पहला शतक है। उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का यह 73वां शतक है। कोहली का श्रीलंका के खिलाफ यह वनडे में नौवां शतक है। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर (आठ शतक) को पीछे छोड़ दिया। हालांकि, सचिन का किसी एक टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ शतक लगाए हैं। वहीं, कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नौ शतक लगाए हैं। कोहली जिस धड्डले से खेल रहे हैं ऐसा लग रहा कि सचिन के सभी रिकॉड की बराबरी कर लेंगे। विराट ने घरेलू मैदान पर 20वां वनडे शतक लगाया है। घर में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में उन्होंने तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। सचिन ने अपने 49 में से 20 शतक भारत में लगाए थे। वहीं, 29 बार विदेशी मैदान पर शतकीय पारी खेली थी। वहीं, कोहली ने 20 शतक भारत और 25 शतक विदेश में लगाए हैं। कोहली ने सबसे तेज 20 शतक लगाने के मामले में तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। सचिन ने भारत में 160 पारियों में 20 शतक लगाए थे। वहीं, विराट ने 99 पारियों में ही ऐसा कर दिखाया।

About Post Author