क्या सच में डॉली चायवाला विंडोज 12 के ब्रांड एंबेसडर बनने वाले हैं?

Nandini
(ग्रेटर नोएडा) माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स और डॉली चायवाला की वीडियो जो इंटरनेट पर बहुत वायरल हुई।
तब से ही डॉली चर्चा में हैं। पिछले महीने जब बिल गेट्स, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए भारत आये थे उसी दौरान वे डॉली चायवाला से मिले और उनकी टापरी पर चाय भी पी। यहां तक कि उनके साथ वीडियो शूट भी करवाया था, वीडियो आते ही इंटरनेट पर वायरल हो गयी और डॉली चायवाला जीसे कोई नहीं जनता था रातोंरात मशहूर हो गए। नागपुर में डॉली की टापरी नामक दुकान चलने वाला विक्रेता इस मुलाकात के बाद पूरी दुनिया में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
एंबेसडर बनने की अफवाह
चाय बेचने के अनोखे अंदाज़ ने आज उन्हें फेमस बना दिया है, वहीं अब डॉली को माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ का ब्रांड एंबेसडर बनाने कि बात सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट वायरल हो रही हैं, जिसमें दावा किया गया हैं कि बिल गेट्स ने अपने नए लॉन्च माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 12 के ब्रांड एंबेसडर डॉली को चुना हैं। सबसे पहले यह खबर बिंदु टाइम्स नमक के अकाउंट से आई थी जिस में साफ- साफ लिखा था यह कंटेंट सिर्फ एक मजाक हैं लेकिन लोगों ने इस पोस्ट को वायरल कर दिया इस बारे में कंपनी की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आई है। बताया जा रहा है कि इसे 2024 के आखिर या 2025 कि शुरुआत में लॉन्च किया जायेगा। आपको बता दे यह खबर सिर्फ एक अफवाह है।