इंग्लैंड से भिड़ने के लिए भारतीय टीम तैयार, टी20 में भारतीय टीम का पलड़ा रहा है भारी

इंग्लैंड से भिड़ने के लिए भारतीय टीम तैयार

इंग्लैंड से भिड़ने के लिए भारतीय टीम तैयार

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की भिड़ंत इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ है। इस रोमांचक मुकाबले में जिस टीम को जीत मिलेगी, वह पाकिस्तान के साथ फाइनल में ताल ठोकेगी, सेमीफाइनल मुकाबले से पूर्व देश में प्रार्थनाओं का दौर चालू है। लोग अपने हिसाब से टीम इंडिया की जीत के लिए दुआ कर रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच जब भी मैच हुआ है तब-तब फैंस को एक हाईवोल्टेज रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है। उम्मीद जताई जा रही है कि गुरुवार को भी खेला जाने वाला मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। भारत और इंग्लैंड के बिच अबतक 22 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम का पलड़ा इंग्लैंड के खिलाफ भारी रहा है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 12 मुकाबले अपने नाम किए हैं। वहीं इंग्लिश टीम को भारतीय टीम के खिलाफ 10 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है।
भारत और इंग्लैंड की वनडे में भिड़ंत
भारत और इंग्लैंड के बीच अबतक कुल 106 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। यहां भी इंग्लिश टीम के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ जहां 57 मुकाबलों में कामयाबी हासिल हुई है। वहीं इंग्लिश टीम को भारतीय टीम के खिलाफ 44 मुकाबलों में जीत मिली है। इसके अलावा तीन मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है, जबकि दो मैच टाई रहे हैं।
भारत और इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट में भिड़ंत
भारत और इंग्लैंड बिच अबतक कुल 131 टेस्ट क्रिकेट मैच खेले गए हैं, यहां इंग्लिश टीम का पलड़ा भारतीय टीम के खिलाफ भारी रहा है। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ जहां 50 मुकाबलों में जीत हासिल की है। दोनों टीमें इस प्रकार हैं।
भारत रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड की टीम: जॉस बटलर (कप्तान), मोइन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशीद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

About Post Author