आईआईएमटी कॉलेज ने नववर्ष का धूमधाम से किया स्वागत

आईआईएमटी कॉलेज

आईआईएमटी कॉलेज

नई सोच, नया प्लान, और अचीवमेंट नया साल मनाने का भी एक तरीका है, और इसकी सिर्फ शुरूआत करने की जरूरत होती है क्योंकि काम की शुरूआत करना काम का महत्वपूर्ण हिस्ता होता है। यह बातें शहर ने नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ ग्रुप में नए साल के सेलिब्रेशन के मौके पर कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने कही। इसके बाद उन्होंने कहा कि एक्सपीरियंस जीत से भी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। जश्न की शुरूआत सुबह कॉलेज परिसर में हवन यज्ञ के साथ हुई जिसमे कॉलेज के सभी लोगों ने भाग लिया। इसके बाद कॉलेज के कृष्णा हॉल में भारतीय आध्यासत्मि क शिक्षक और इंस्पीलरेशनल स्पीुकर ब्रह्मकुमारी बीके हुसेन ने आधियात्मिक और ध्यान एवमं योग के महत्व को समझाया। ब्रह्मकुमारी ने कहा कि यदि सामनेवाला गलत रास्ते पर जा रहा है, तो उसे सही राह पर ले जाने के लिए या उसे नियंत्रित करने के लिए स्वयं को शांत करना होगा। इस दौरान रंगारंग प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज की फैकल्टी और स्टॉफ ने गायन, शायरी, एक्टिंग, और कविता, प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर कॉलेज के सभी डॉयरेक्टर, एचओडी, फैंक्लटी सहित स्टाफ के सभी लोग मौजूद रहे। आईआईएमटी कॉलेज

About Post Author