बीजेपी अगर टिकट दे तो वह मंडी से विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं: कंगना रनौत

बीजेपी अगर टिकट दे तो वह मंडी से विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं: कंगना रनौत

बीजेपी अगर टिकट दे तो वह मंडी से विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं: कंगना रनौत

निवेदिता शर्मा। हिमाचल प्रदेश चुनाव से पहले फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने घोषणा कि है कि अगर बीजेपी चाहेगी तो वो हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में शिरकत की जहां बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहेगी तो वो हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि अगर जनता चाहती है और पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वो चुनाव लड़ेंगी। एक कार्यक्रम में पहुंची कंगना से जब यह सवाल किया कि क्या वह राजनीति में आकर जनता की सेवा करेंगी तो उन्होंने कहा, ‘वैसे तो मेरी कोई इस तरह की मंशा तो नहीं है। लेकिन हिमाचल के लोग चाहेंगे कि मैं मंडी से चुनाव लड़ूं, तो मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन मैं चाहती हूं राजनीति में और लोगों को आगे आना चाहिए।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता मुझे सेवा करने का मौका दे तो ये मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी। अपने परिवार के बारे में बताते हुए कंगना ने कहा, ‘मैं पॉलिटिकल फैमिली से ताल्लुक रखती हूं। पहले मेरे पिता कांग्रेस में विश्वास रखते थे। लेकिन 2014 में मोदी जी के आने के बाद ट्रांसफॉर्मेशन हुआ। मेरा पूरा परिवार आज मोदी जी की जय बोलता है।’ उन्होंने पीएम मोदी की सराहना करते हुए उन्हें ‘महापुरुष’ बताया। गौरतलब है कि करीब महीने भर पहले कंगना रनौत ने कहा था कि राजनीति में उनकी गहरी दिलचस्पी है, लेकिन पेशेवर तरीके से इसमें कदम रखने की फिलहाल उनकी कोई योजना नहीं है।

About Post Author