हीरो साइकिल्स ने उतारी सस्ती  Electric Cycle, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 25 से 30 किलोमीटर 

इलेक्ट्रिक साइकिल

इलेक्ट्रिक साइकिल

आज के समय में लोग बढ़ती महंगाई के कारण काफी परेशान हैं। जिन लोगों के पास अपने वाहन हैं। वे पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण परेशान हैं। ऐसे में अब ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख करने लगें हैं। बहुत से लोग इलेट्रिक स्कूटर आदि खरीद रहें हैं। लेकिन यदि आप इससे भी सस्ते में EV वाहन खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें की हालही में HERO साइकिल्स ने अपनी EV साईकिल को लांच किया है। जिसके चलते आप काफी सस्ते दामों में इसको खरीद सकते हैं। HERO साइकिल्स ने अपनी कंपनी से दो EV साईकिल मॉडल H3 और H5 को लांच किया है। जिनमें से H3 की कीमत 27,449 रुपये तथा H5 के दाम 28,449 रुपये हैं। कंपनी का दावा है कि इस साईकिल में चालक को असिस्टेड पेडलिंग पर 30 किलोमीटर तक या थ्रॉटल-ओनली मोड पर 25 किलोमीटर तक प्रति चार्ज की रेंज मिलती है। इस साईकिल में IP67 ली-आयन 5.8Ah इंट्यूब बैटरी को इंस्टॉल किया गया है। जो की वाटरप्रूफ है। मात्र चार घंटे में आप इस साईकिल को चार्ज कर सकते हैं। इस साईकिल में 250W बीएलडीसी रियर हब मोटर भी फिट किया गया है। जो आपको आसान राइडिंग एक्सपीरियंस कराने में सहायक होता है। इसके हैंडलबार पर एक स्मार्ट एलईडी डिस्प्ले भी आपको मिलता है। लांच किये गए दोनों मॉडल में आपको ड्यूल डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है। इन सभी के अलावा कार्बन स्टील फ्रेम और डस्ट-प्रोटेक्शन गारंटी भी दोनों मॉडल्स की खूबियां हैं। हीरो साइकिल्स के डायरेक्टर आदित्य मुंजाल ने कहा “हम एक्टिव मोबिलिटी सोल्यूशन में ग्राहकों को नई टेक्नोलॉजी दे कर भारतीयों के आवागमन के तरीके को बदलना चाहते हैं। हमारा नया अभियान #HopOntoElectric स्थिरता की दिशा में हमारे सामूहिक प्रयास में ई-साइकिलों को अधिक से अधिक अपनाने को प्रोत्साहित करता है।” आपको बता दें की भारतीय महानगरों में लंबी दूरी की यात्रा साईकिल जैसे वाहन पर संभव नहीं होती है। इस प्रकार के वाहन को वे लोग ही अधिकांश खरीदते हैं। जो एक्ससरसाइज के रूप में नियमित वाहन चलाते हैं। कोरोना काल के समय इलेक्ट्रिक साइकिल तथा सामान्य साइकिल की काफी बिक्री हुई। जिसकी मांग अभी तक बनी हुई है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे