आईआईएमटी कॉलेज में फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं को दी गई विदाई

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मेनेजमेंट में फाइनल ईयर के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बीजीएमसी 2021-2023 सत्र के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया जबकि 2018-2021 सत्र के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। प्रोग्राम की शुरूआत मेनेजमेंट के डायरेक्टर डॉ. अभिन्न बख्सी भटनागर और बीजेएमसी के डीन डॉ अनिल कुमार निगम ने दीप प्रज्वलन के साथ की। इस दौरान जूनियर छात्र-छात्राओं ने फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं को लोकगीत, कविता, लोकनृत्य और पंजाबी भांगड़ा जैसे रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन कर मंत्र मुग्ध कर दिया। दूसरी तरफ सीनियर छात्रों ने अपने तीन साल के अनुभव नए छात्रों के साथ शेयर किए। वहीं अध्यापकों ने सभी सीनियर्स छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ ही जूनियर्स को भविष्य में उन्नति के नए पायदानों पर चढ़ने के लिए कई तरह के टिप्स दिए। इस मौके पर डॉ. अभिन्न बख्सी भटनागर ने कहा कि यहां से निकलने के बाद भी अगर पढ़ाई-लिखाई से संबंधित किसी भी तरह की मदद की आवश्यकता पड़े तो आप बेहिचक अपने अध्यापकों से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जीवन, ज्ञान प्राप्ति हेतु एक पाठशाला ही है, जहां प्रति क्षण हम नित नए अनुभव लेते रहते हैं। कोई भी छात्र-छात्रा ये न सोचे कि आईआईएमटी से उसकी विदाई हो गई, बल्कि सभी छात्र इस संस्था के सदस्य हैं। इस मौके पर बीजेएमसी के एचओडी अमित शर्मा फैकल्टी डॉ. वेद भाद्वाज, डॉ. राकेश कुमार दूबे, डॉ. निरंजन कुमार, डॉ. उत्सव कृष्ण मुरारी, डॉ. योगेंद्र पाण्डेय, माधुरी कुशवाहा, संध्या शर्मा सहित विभाग की तरफ से कई शिक्षक मौजूद रहे।

About Post Author