दिल्ली के लक्ष्मी नगर से पाकिस्तानी आतंकवादी गिरफ्तार, एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद

त्योहारों से पहले दिल्ली पुलिस ने आईएसआई के एक आतंकी को राजधानी के लक्ष्मी नगर इलाके से गिरफ्तार किया है। इसके पास से एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। स्पेशल सेल की शुरूआती पूछताछ में उसने बताया कि आईएसआई ने दिल्ली सहित पूरे देश में हमले के लिए उसे ट्रेनिंग दी दी थी। वहीं नेपाल के रास्ते वह दिल्ली पहुंचा।
पहचान छिपा कर अपने काम को अंजाम देने की फिराक में था।
पकड़े गए आतंकवादी की पहचान मोहम्मद अशरफ अली पुत्र उमरदीन, पाकिस्तान के पंजाब निवासी के रूप में हुई है। वह अली अहमद नूरी के नाम से भारतीय नागरिक के रूप में दिल्ली के शास्त्री नगर में रह रहा था।

सुरक्षा एंजेंसियों को मिला था आतंकी हमले का इनपुट

आतंकी।

देश की राजधानी दिल्ली में 10 अक्तूबर को आतंकी हमले का इनपुट मिला था। इनपुट मिलने के बाद दिल्पी पुलिस हाई अलर्ट हो गई थी इसको लेकर शनिवार के दिन दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की थी।

About Post Author