तनिष्का राणा। आज भारत-पाकिस्तान के बीच टक्कर का मुकाबला होने जा रहा है। एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट की दुनिया में सबसे बड़ी राइवलरी मानी जाती है। इस मैच के दौरान, दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों पर काफी प्रेशर होता है। लेकिन आज न केवल दोनों टीमों की परफॉर्मेंस मायने रखेगी बल्कि, दोनों टीमों के कप्तानों की भूमिका भी मायने रखेगी। रोहित शर्मा और बाबर आज़म का प्रदर्शन भी देखने लायक होगा। इसी के साथ, क्रिकेट फैंस के लिए एक खुशखबरी यह भी है कि आज खेल में शुभमन गिल की वापसी होगी। पिछले कुछ दिनों से गिल डेंगू से जूझ रहे थे, जिस वजह से पिछले दो मैचों का हिस्सा वह नहीं थे।

भारत की प्लेइंग Xl में, रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल(विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मो. सिराज हो सकते हैं।

पाकिस्तान प्लेइंग Xl में आज, अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आज़म(कप्तान), मो. रिज़वान(विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिकार अहमद, शादाब खान, मो. नवाज, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रउफ हो सकते हैं।

अगर बात क्रिकेट में भारत पाकिस्तान के बीच हुए मैचों के इतिहास की करें तो, लगभग 45 साल पहले भारत पाकिस्तान पहली बार क्वेटा में वनडे इंटरनेशनल में भिड़े थे। इस स्टेडियम की क्षमता मात्र 20 हज़ार की थी, लेकिन आज मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड पर होने जा रहा है।

About Post Author