मार्च में लगेगा क्रिकेट का मेला, 26 मार्च से होने जा रहा है IPL-2022 का आगाज

क्रिकेट

क्रिकेट प्रेमियों के लिए साल 2022 का मार्च का महीना बेहद खास होने वाला हैं। इस महीने क्रिकेट के कई अहम टूर्नामेंट होने जा रहे हैं, इसमें आईसीसी महिला वर्ल्ड कप भी शामिल है। इसके साथ ही दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट टीम आईपीएल की 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से ही होने जा रही है। बतादें कि, 4 मार्च से भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। जिसका पहला मैच मोहाली में होगा। इसके साथ ही रावलपिंडी में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा।

इस टेस्ट मैच की भी शुरुआत 4 मार्च से ही होगी। वहीं दूसरा टेस्ट मैच भारत और श्रीलंका के बीच डे-नाइट फॉर्मेट में पिंक बॉल से होगा, यह बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच कि शुरूआत 12 मार्च से होगी। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच का होने वाला सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च को कराची में खेला जाएगा। वहीं, भारतीय टीम महिला वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगी, यह 6 मार्च 2022 को माउंट माउंगानुई में होगा। इसके बाद 10 मार्च को मेजबान न्यूजीलैंड से दोनों कि भिड़ंत होगी। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच 30 और 31 मार्च को खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल मैच वेलिंग्टन में होगा तो दूसरा क्राइस्टचर्च में आयोजित किया जाएगा। बतादें कि अगले महीने 3 अप्रैल फाइनल मैच क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा

About Post Author