थियेटर में रिलीज से पहले फिल्म आदिपुरुष के खिलाफ सेंसर बोर्ड में दर्ज हुई शिकायत

सौम्या कुलश्रेष्ठ। फिल्म डायरेक्टर ओम राऊत द्वारा निर्मित और साउथ के सुपरस्टार “प्रभास” और एक्ट्रेस कृति सेनन द्वारा कृत फिल्म आदिपुरुष औपचारिक रूप से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। गौरतलब, है कि इस फिल्म ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर शुरू से ही आकर्षित किया है, यह फिल्म लोगों के आदर्श मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के जीवन चरित्र पर आधारित है। जिसमें “बाहुबली” के नाम से प्रसिद्ध “प्रभास” प्रभु श्री राम के रूप में दर्शाए गए हैं और वही कृति मां सीता का किरदार निभा रही हैं, इस फिल्म का दर्शकों ने बेसब्री से इंतजार किया है, परंतु अब इसकी रिलीज डेट आने के बावजूद भी इस फिल्म को दर्शकों तक पहुंचने के लिए काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। इस फिल्म के चलते प्रभास और कृति सेनन पर CBFC (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) की कैसी चली है, आपको बता दें कि सनातन धर्म के प्रचारक “संजय दीनानाथ तिवारी” ने सेंसर बोर्ड में इस फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है… कंप्लेन में निम्नलिखित है कि फिल्म निर्माताओं और कलाकारों ने पहली भी फिल्म के पोस्टर में काफी सारी गलतियां की थी और जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया तो उसमें भी काफी गलतियां की जिसने लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया, तो संभवत: इस फिल्म में कई ऐसे सींस हो जो धार्मिक असहजता फैलाए और शिकायत में यह भी कहा गया कि शायद इससे देश की कानून व्यवस्था को भी खतरा हो,इस कंप्लेन में मांग की गई कि सिनेमाघरों में रिलीज से पहले इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीन टेस्ट हो और इस पर सेंसरशिप हो।आपको बता दे, की फिल्म “आदिपुरूष” जून 16,2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

About Post Author