उत्तर भारत में ठंड का कहर, कोहरे की मोटी चादर से लोग परेशान

कोहरे की मोटी चादर

कोहरे की मोटी चादर

उत्तर भारत में ठंड के कहर ने मानव जीवन को परेशान कर दिया है। मकर संक्रांति के साथ ठंड ने अपना प्रकोप बढ़ा दिया है। कई ईलाकों में कोहरे की मोटी चादर पड़ी हुई है। कड़कड़ाती ठंड औऱ घने कोहरे की वजह से घरों से निकलना परेशानी भरा है। उत्तर भारत में ठंड से बेहाल लोगों की मुसीबतें और बढ़ने वाली हैं। भारतीय मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान पूर्वी और आसपास के इलाकों में बारिश का अनुमान जताया है। साथ ही अगले चार-पांच दिनों में घना कोहरा और ज्यादा परेशान करने वाला है। मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों में घना कोहरा देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घने कोहरे की संभावना जताई है। जबकि अगले तीन दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ इलाकों में घना कोहरा मुसीबतें बढ़ सकता है।

मौसम विभाग ने बताया कि निचले क्षोभमंडल लेवल में दक्षिण कोंकण के ऊपर चक्रवाती सर्कुलेशन बना हुआ है। जिस वजह से शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है। इसके अलावा बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को हल्की या मध्यम बारिश की संभावना है। कोहरे की मोटी चादर

About Post Author