अदानी पोर्ट और रिलायंस जैसे इन शेयरो में लगाए दांव, मिलेगा मुनाफा

शेयरो

शेयरो

अमित सिंह। कल यानी बुधवार के दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हो गया। सेंसेक्स के कुल 30 शेयरो में से छह शेयर हरे निशान को पार कर पाए बाकी के शेयर लाल रंग पर बंद हो गए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचांक सेंसेक्स 0.94 फीसदी यानी 537.22 अंक के गिरावट के साथ 56,816 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचांक निफ्टी पिछले बुधवार को 0.94 फीसदी यानी 162 अंक से लुढ़रक 17,038 अंक पर बंद हुआ। बात करें निफ्टी के पचास शेयर की तो उनमें से 10 शेयर हरे निशान पर, 39 शेयर लाल निशान पर और 1 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुआ।

आईए जानते हैं कि बाजार के पंडित क्या बतातें हैं इन शेयरो के बारे में

तेजी में दिखने वाले शेयर
शेफ़लर इंडिया, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, के-पी-आर मील क्वेस कॉर्प, नाज़ारा टेक्नोलॉजीज और बजाज औटो जैसे कंपनियों पर मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेमस ने तीजी का रूख दिखाया है।

शेयरो में दिखेगी मंदी
एमएसीडी की माने तो सीएससी, एडवांस्ड एंजाइम टेक, सनेटक रियल्टी, आईटीआई, हुडको और जुबिलेंट इंग्रेविया शेयर में मंदी देखी जा सकती है।

शेयरो में होगी खरीदारी तेज
आईआईएफएल फाइनेंस शेफ़लर इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेटवर्क18 इंडिया, एनएलसी इंडिया, अदानी पोर्टस और अदानी इंटरटेनमेंट जैसे शेयर में देखने को मिल सकती है तेज खरीदारी। इन शेयर ने अपने 52 हफ्तो के उच्च स्तर को पार कर लिया है, जो शेयरो में आई तेजी का संकेत देता है।

शेयरो को डर है बिकवाली का
धनी सर्विसेज और इंफीबीम एवेन्यूज जैसे कंपनियो को डर है बिकवाली का। पिछले कुछ दिनों में इन शेयर में काफी अधिक बिकवाली दिखाई दे रही है। हांलाकी इन शेयरो ने अपना 52 हफ्तो का न्यूत्म स्तर पार किया है।

About Post Author