विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार अमित शाह आज जाएगें पश्चिम बंगाल

अमित शाह

अमित शाह

अंकित तिवारी: अमित शाह , केंद्रीय गृह मंत्री आज पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरा करेंगे। बीएसएफ के कई क्रार्यक्रमों में शिरकत करेंगे शाह। इसके अलावा भाजपा सांसद और सदस्य के साथ मुलाकात करेंगे। 

नई दिल्ली। अमित शाह आज दो दिवसीय दौरा पर है पश्चिम बंगाल में। अधिकारियों के अनुसार अमित शाह सबसे पहले (बीएसएफ) सीमा सुरक्षा बल के कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। एक बयान के मुताबिक दौरा की शुरुआत बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर में रुकने के साथ शुरु होगी। अधिकारियों ने बताया कि सुंदरवन में तैनात बोट एंबुलेंस का उद्घाटन करेंगे। गौर तलब है की  सुंदरवन के दुर्गम क्षेत्रों में निगरानी के लिए फ्लोटिंग बार्डर आउट पोस्ट की संख्या बढ़ा दी गई है। बोट एंबुलेंस की शुरुआत दुर्गम क्षेत्र में चिकित्सा साहायता उपल्बध कराने  के लिए किया जा राहा है। ये आउट पोस्ट गंगा , कृष्णा ,साबरमती, नर्मदा, कावेरी , सतलुज पर बनाइ गई है।

 शाह हरिदासपुर स्थित मैत्री म्यूजियम का भी शिलान्यास करेंगे। सिलीगुड़ी में रेलवे संस्थान खेल मैदान में करीब 6 बजे शाम में एक जनसाभा को भी संबोधित करेंगे। शुक्रवार को शाह  कुचबिहार जिले में तीन बिघा जाएगें। सुबह करीब साढ़े नौ बजे बीओपी झलकाड़ी में बीएसएफ जवानों के साथ बातचित भी करेंगे शाह। कोलकाता के होटल वेस्टिन में शुक्रवार करीब दोपहर 2 बजे पार्टी के राज्य पदाधिकारियों, विधायकों और सांसदों के साथ बैठक करेंगे। बता दे कि अमित शाह का पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद इस राज्य में पहला दौरा है। चुनाव में भाजपा का कुछ खास प्रदर्शन नहीं राहा है। भाजपा यहाँ अपनी सीट बढ़ाने में असफल रही। सुत्रों के मुताबिक अमित शाह  2024 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे और मुख्यमंत्री ममता पर चोट करते हुए ममता के  कमियों को गिनवाने का काम करेंगे और अपनी सरकार कि उपल्बधियों को बताएगें।

About Post Author

आप चूक गए होंगे