भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा को फिर से रोका गया, मलबा हटाने का काम जारी

अमरनाथ यात्रा

अमरनाथ यात्रा

अंकित कुमार तिवारी। भारी बारिश और लैंडस्लाइड के चलते एक बार फिर से अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है। जानकारी के मुताबिक रामबन के बनिहाल इलाके मे दो जगहों पर भूस्खलन हुआ है। खतरे को देखते हुए इसके बाद जम्मू-श्रीनगर हाईवे को बंद कर दिया गया है। राहत और बचावकर्मी रास्ते को साफ करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। पुलिस की तरफ से लोगों को अपील की गई है कि जब तक प्रशासन की तरफ से यात्रा शुरू करने की अनुमति न दी जाए तक तक श्रद्धालु आगें न बढ़े। पहाड़ों से पत्थर गिरने के वजह से रामबन के मेहड में एनएच-44 पर ट्रैफिक रोका गया है। दूसरी तरफ मंगलवार दोपहर के समय भी पवित्र अमरनाथ गुफा के आसपास पहाड़ों पर भारी बारिश हुई। बारिश इतनी तेज थी कि इससे अचानक बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। बारिश के कारण कई पहाड़ों से तेज गति से पानी आने लगा। अधिकारियों ने तुरंत ही यात्रियों को अलर्ट कर वहां से सुरक्षित जगह पर पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक बारिश से किसी भी प्रकार से जनामाल की हानि नहीं हुई है। अधिकारियों ने साथ ही चार हजार के करीब लोगों को मंदिर के पास से दूसरी जगह शिफ्ट किया। पीटीआई के अनुसार मंगलवार दोपहर हुई बारिश से 8 जुलाई की यादें ताजा हो गई थीं, जब पवित्र गुफा के पास बादल फटने के बाद बाढ़ में 15 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी और 55 अन्य घायल हो गए थे. इस बाढ़ में गुफा के आसपास लगे टैंट और लंगर बह गए थे. छह दिनों तक राहत और बचाव कार्य चला था।

About Post Author