भगवान शिव को अक्षत अर्पित करने से सभी कामनाएं होती है पूर्ण

शिव

शिव


निधि वर्मा। हिंदू धर्म में पूजा करते समय देवी-देवता को कच्चे चावल चढ़ाना शुभ माना जाता है। इसके साथ ही किसी भी मांगलिक कार्य में कच्चे चावलों को उपयोग किया जाता है। बिना टूटे हुए कच्चे चावल को अक्षत कहते हैं। अक्षत अर्पित करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और समाज में मान सम्मान बढ़ता है। इसी तरह भगवान शिव की कृपा पाने के लिए कच्चा चावल चढ़ाना शुभ होता है। शास्त्रों में फूल के साथ चावल को भगवान पर अर्पित करने का विधान बताया गया है। जानिए भगवान को अक्षत चढ़ाते समय किन बातों का रखें ख्याल।


अक्षत का भाव पूर्णता से जुड़ा हुआ है यानि जिसकी क्षति न हुई हो। इसलिए जब भी देवी-देवता को अक्षत चढ़ाते हैं, तो उनके कामना करते हैं कि जीवन में कभी भी किसी भी चीज की कमी न हो और जीवन में पूर्णता लाने के लिए प्रार्थना करते हैं। इसलिए पूजा में हमेशा साबुत चावल ही चढ़ाए जाने चाहिए। इसके साथ ही अक्षत का सफेद रंग शांति को दर्शाता है जो जीवन में सुख शांति लाने का काम करता है।


वेद शास्त्रों के अनुसार, टूटे हुए चावल भगवान को नहीं चढ़ाना चाहिए। क्योंकि अक्षत को पूर्णता के रूप में मानते हैं। इसलिए शिवलिंग में कभी भी टूटे हुए चावल नहीं चढ़ाना चाहिए। इससे पूजा का पूर्ण फल नहीं मिलता है।
चावल को पूर्णता का प्रतीक माना जाता है। इसलिए बिना चावल शिवजी की पूजा पूरी नहीं होती है। इसलिए भगवान शिव को मुट्ठी भर चावल अर्पित कर सकते हैं। अगर आप मुट्ठी भर चावल नहीं अर्पित करना चाहते हैं, तो चावल के 5 या 7 दाने लेकर चढ़ा दें।


शास्त्रों के अनुसार, कभी भी चावल को अकेले नहीं चढ़ाना चाहिए। इसके लिए चावल के साथ फूल, कुमकुम, अबीर, रोली आदि जरूर ले लें। आप चाहे तो थोड़े से चावल हल्दी से रंग कर रख सकते हैं। भगवान को चावल चढ़ाने के लिए हाथ की मध्यमा और अनामिका उंगली के साथ अंगूठे का इस्तेमाल करें।

About Post Author

आप चूक गए होंगे