एयर इंडिया की महिला पायलटों ने नॉर्थ पोल से उड़ान भरकर 16,000 किमी की दूरी को किया तय, दिल्ली की जोया अग्रवाल ने किया टीम का नेतृत्व

एयर इंडिया की चार महिला पायलटों की टीम ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि अब उनका नाम इतिहास में याद किया जाएगा। इस टीम ने दुनिया के सबसे लंबे हवाई मार्ग नॉर्थ पॉल पर उड़ान भरकर इतिहास रच दिया है। चार महिला चालकों का दल पहली बार 16 हजार किलोमीटर लंबी उड़ान के बाद आज सुबह बंगलूरू के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचा। नागर विमानन मंत्री हरदीप पुरी ने कहा है कि कैप्टन जोया अग्रवाल, कैप्टन पापागरी तन्मई, कैप्टन आकांक्षा सोनावरे और कैप्टन शिवानी को सैन फ्रांसिस्को से उत्तरी ध्रुव से होते हुए बेंगलुरु उतरने पर बहुत-बहुत बधाई।’ दूसरी तरफ दिल्ली की जोया अग्रवाल ने दल का नेतृत्व किया उन्होंने उड़ान से पहले कहा कि यह शानदार सपने सच होने जैसा है।

About Post Author