चीन को लेकर रक्षामंत्री का बयान, बोले- पड़ोसी मुल्क के साथ यथास्थिति बरकरार, सीमा पर सैनिकों की तैनाती में नहीं होगी कमी

भारत और चीन के बीच मई महीने की शुरूआत से ही वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी पर गतिरोध अभी भी बना हुआ है। चीन और भारत की वार्ता को लेकर देश के ऱक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सैन्य और राजनीतिक स्तर पर कई दौर की दोनों देशों के बीच बातचीत हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई सार्थक समानधान नहीं निकला है। सीमा पर इस समय यथास्थिति बनी हुई है। यह बातें उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए साक्षात्कार कहीं। उन्होंने आगे कहा कि अगर मौजूदा हालात नहीं बदले तो हमारी तरफ से सैनिकों की तैनाती में कोई कमी नहीं की जाएगी। चीन के साथ जारी वार्ता एक सकारात्मक परिणाम दें, हम यही उम्मीद करते हैं।

About Post Author

आप चूक गए होंगे