सीएसी के फैसले पर भड़के बीसीसीआई अध्यक्ष ने जताई नाराजगी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड के दौरे पर जाना है। उससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी रमेश पवार को नियुक्त किया गया है। इससे पहले टीम के मुख्य कोच डब्ल्यूवी रमन थे। डब्ल्यूवी रमन को हटाने और रमेश पवार को मुख्य कोच नियुक्त किए जाने का सीएसी का फैसला काफी विवादों में चल रहा है। जिस पर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने डब्ल्यूवी रमन को कोच के पद से हटाने पर काफी नाराजगी जताई है। एक रिपोर्ट के अनुसार गांगुली ने इस बात से आश्चर्य जताया है की डब्ल्यूवी रमन ने एक कोच के रूप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 2020 में खेले गए टी–20 वर्ल्ड कप में फाइनल तक पहुंचा तो उनके इस अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी उन्हे मुख्य कोच के तौर पर बरकरार क्यों नही रखा गया।

बता दें की भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगले महीने टेस्ट, टी–20 और वनडे मुकाबलों की सीरीज भी खेलने के लिए इंग्लैंड जायेगी साथ ही सामने यह भी आ रहा है की भारतीय टीम वहां डे–नाइट टेस्ट मुकाबले भी खेल सकती है।

About Post Author