भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होने से पहले ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

कोरोना महामारी का काफी गहरा असर क्रिकेट पर भी देखने को मिला है। कोरोना महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन में कई खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को बीच में ही स्थगित कर दिया था।
कोरोना महामारी के बीच अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगले महीने जून में इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी,जहां भारतीय महिला टीम 16 जून से मात्र एक टेस्ट, 2 टी–20 और तीन एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड जाने से एक सप्ताह पहले भारतीय महिला टीम के सभी सदस्यों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। भारतीय महिला टीम के सभी सदस्य और स्टाफ अभी मुंबई के टीम होटल में क्वारेंटाइन है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुसार अधिकांश खिलाड़ियों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज पहले ही अपने–अपने शहरों में ले ली है और बाकी खिलाड़ियों ने गुरुवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है।
बता दें की भारतीय महिला क्रिकेट टीम को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज इंग्लैंड में लगेगी।

About Post Author