सीएम ममता बनर्जी की चुनाव आयोग से अपील, राज्य में जल्द खत्म हो चुनाव

देश में कोरोना हर रोज नए रिकार्ड बना रहा है। केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अपने-अपने स्तर पर काम कर रही है। दिल्ली सहित देश के कई राज्यों ने अपने यहां पर या तो लॉकडाउन लगा दिया है या फिर कर्फ्यू के द्वारा कोकोना को काबू में किया जा रहा है। वहीं कोरोना संकट के बीच देश के कई राज्यों ने विधानसभा चुनावों के साथ-साथ पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं। जिन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं वहां पर भी कोरोना का संकट गहरा गया है। कोरोना को देखते हुए पिछले दिनों कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बंगाल में जनसभाओं से दूरी बना ली है। वहीं दूसरे नेताओं से भी ऐसा करने की उन्होंने अपील की। इसी बीच आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से कहा है कि वह राज्य में जल्द चुनाव समाप्त कराए। उन्होंने चाकुलिया में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं चुनाव आयोग से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि तीन चरणों के चुनाव को एक ही दिन या दो दिन में कराया जाए। साथ ही ममता ने कहा कि चुनाव आयोग कृपया करके लोगों के जीवन से न खेले। इसी के साथ ही राज्य की मुख्यमंत्री ने कहा कि रात्रि का कर्फ्यू कोई ठोस समाधान नहीं है।

About Post Author